बीएड की सेकेंड सेलेक्शन लस्टि जारी

बीएड की सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट जारी फ्लैग::: 10 दिसंबर तक ले सकते हैं एडमिशन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबीएड सत्र 2015-17 में नामांकन के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कुल 252 चयनित उम्मीदवारों की सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दी है. अलग-अलग सूची तैयार कर उम्मीदवारों के नाम विभिन्न कॉलेजों के पास भेज दिये गये हैं.विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:46 PM

बीएड की सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट जारी फ्लैग::: 10 दिसंबर तक ले सकते हैं एडमिशन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबीएड सत्र 2015-17 में नामांकन के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कुल 252 चयनित उम्मीदवारों की सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दी है. अलग-अलग सूची तैयार कर उम्मीदवारों के नाम विभिन्न कॉलेजों के पास भेज दिये गये हैं.विश्वविद्यालय ने सूची के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि के अंदर एडमिशन लेने का निर्देश दिया है. सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट के आधार पर शनिवार से एडमिशन आरंभ होगा, जिसकी अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. विश्वविद्यालय के अनुसार एडिमशन के लिए उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्रों की एक सेट फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित कॉलेज से संपर्क करना है. सूची में ओपन सीट के लिए छह, यूएनआरएस कैटेगरी में 128, ओबीसी कैटेगरी में 27, एसटी कैटेगरी में 60, एससी कैटेगरी में 21 व पीएच (फीजिकली हैंडीकैप्ड) कैटेगरी में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version