17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम व पटमदा का स्ट्रांग रूम तैयार

बोड़ाम व पटमदा का स्ट्रांग रूम तैयारमतपेटी लेने के लिए को- अॉपरेटिव कॉलेज में पटमदा के 5 अौर बोड़ाम के 4 रिशेप्सन काउंटर बनाये गये, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा स्ट्रांग रूमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार को होनेवाले तृतीय चरण के मतदान के बाद मतपेटी जमशेदपुर आयेगी. बोड़ाम अौर पटमदा की मतपेटी के लिए को- अॉपरेटिव […]

बोड़ाम व पटमदा का स्ट्रांग रूम तैयारमतपेटी लेने के लिए को- अॉपरेटिव कॉलेज में पटमदा के 5 अौर बोड़ाम के 4 रिशेप्सन काउंटर बनाये गये, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा स्ट्रांग रूमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार को होनेवाले तृतीय चरण के मतदान के बाद मतपेटी जमशेदपुर आयेगी. बोड़ाम अौर पटमदा की मतपेटी के लिए को- अॉपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां मतपेटी को रख कर सील किया जायेगा. मतपेटी रखने के लिए को- अॉपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. साथ ही मतदान के बाद मतपेटी प्राप्त करने के लिए बोड़ाम के लिए 4 अौर पटमदा प्रखंड के लिए 5 रिशेप्सन काउंटर बनाये गये हैं. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा को बोड़ाम एवं पटमदा के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. दोनों प्रखंड के लिए आठ-आठ सहयोगी पदाधिकारी (आरअो-एआरअो) को लगाया गया है. इसी तरह घाटशिला प्रखंड की मतपेटी के लिए घाटशिला स्थित जेसी बोस हाईस्कूल को स्ट्रांग रूम बनाया गया. यहां मतपेटी प्राप्त करने के लिए 6 रिशेप्सन काउंटर बनाये गये हैं. एडीएम बाल किशुन मुंडा को जेसी बोस हाईस्कूल स्ट्रांग रूम का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है तथा आठ सहयोगी पदाधिकारी ( आरअो-एआरअो) को लगाया गया है. तृतीय चरण के बाद चतुर्थ चरण में पोटका में होने वाले मतदान का स्ट्रांग रूम को- अॉपरेटिव कॉलेज में तथा जमशेदपुर का परसुडीह स्थित कृषि बाजार समिति में बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें