आरके मिशन प्रबंधन के खिलाफ डीएसइ से शिकायत (उमा 12)

आरके मिशन प्रबंधन के खिलाफ डीएसइ से शिकायत (उमा 12)- स्कूल में आठवीं के छात्र का सिर फटने का मामला – स्कूल में अनुशासन के अभाव का लगाया आरोप – डीएसइ ने कहा- मामले की जांच करायी जायेगी संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल में आठवीं के छात्र अतुल की उसी स्कूल के छात्र द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:23 PM

आरके मिशन प्रबंधन के खिलाफ डीएसइ से शिकायत (उमा 12)- स्कूल में आठवीं के छात्र का सिर फटने का मामला – स्कूल में अनुशासन के अभाव का लगाया आरोप – डीएसइ ने कहा- मामले की जांच करायी जायेगी संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल में आठवीं के छात्र अतुल की उसी स्कूल के छात्र द्वारा पिटाई मामले में अभिभावकों ने शुक्रवार को डीएसइ से शिकायत की. उन्होंने डीएसइ इंद्रभूषण सिंह से कहा कि स्कूल प्रबंधन का रवैया ठीक नहीं है. वहीं स्कूल में अनुशासन की कमी बताया. उन्होंने कहा कि घटना में छात्र का सिर फटने के बावजूद प्रबंधन स्कूल के बाहर घटना होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है. हालांकि छात्र के अनुसार घटना स्कूल के भीतर की है. इधर, इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. स्कूल प्रबंधन से पक्ष जानने का प्रयास किया जायेगा. मामले की शिकायत पुलिस से भी की गयी है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रिंसिपल रंजीत चौधरी से संपर्क नहीं हो सका. बताया जाता है कि दसवीं के छात्र ने हाथ में पहने कड़ा से अतुल के सिर पर मारा. जिससे अतुल के सिर में गहरी चोट लगी. छात्र के परिजनों ने टीएमएच में उसका इलाज कराया. इस मामले में अतुल के परिजन ने स्कूल प्रबंधन से बात की, लेकिन बताया गया कि घटना स्कूल की नहीं है. अतुल के अनुसार उसे मारने वाला दसवीं का छात्र है.