मानगो में आतंकवाद का फूंका पुतला(फोटो एमएम)

मानगो में आतंकवाद का फूंका पुतला(फोटो एमएम)जमशेदपुर : इत्तेहादुल मुसलेमीन द्वारा जुमे की नमाज के बाद मानगो गांधी मैदान के पास रोड नंबर 2 में आतंकवाद का पुतला जलाया गया. इस अवसर पर संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष हाजी फिरोज खान, फिरोज आलम, बशर खान, डॉ अफरोज शकील, आफताब आलम, ऐहसान खान, इमरान खान, पप्पू खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:39 PM

मानगो में आतंकवाद का फूंका पुतला(फोटो एमएम)जमशेदपुर : इत्तेहादुल मुसलेमीन द्वारा जुमे की नमाज के बाद मानगो गांधी मैदान के पास रोड नंबर 2 में आतंकवाद का पुतला जलाया गया. इस अवसर पर संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष हाजी फिरोज खान, फिरोज आलम, बशर खान, डॉ अफरोज शकील, आफताब आलम, ऐहसान खान, इमरान खान, पप्पू खान समेत अन्य लोग मौजूद थे. केंद्रीय अध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने कहा कि आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता है. हर मुसलमान आतंकवादी नहीं होता है. आतंकवादियों का सिर्फ एक ही मकसद अशांति फैलाना होता है. श्री खान ने आतंकवाद के नाम पर निर्दोष मुसलिमों को जेल भेजने की निंदा करते हुए पुलिस से मांग की है कि जेल भेजने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए, ताकि कोई निर्दोष प्रताड़ित नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version