27 को डिमना में होगा कुशवाहा संघ का वनभोज
27 को डिमना में होगा कुशवाहा संघ का वनभोजजमशेदपुर. कुशवाहा संघ ने शुक्रवार को साकची कुश भवन में बैठक कर 27 दिसंबर को डिमना लेक में वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया. इस दौरान नव वर-वधु, 50 साल से सुखी दाम्पत्य जीवन निर्वाह कर रहे कुश बंधुओं को सम्मानित करने व […]
27 को डिमना में होगा कुशवाहा संघ का वनभोजजमशेदपुर. कुशवाहा संघ ने शुक्रवार को साकची कुश भवन में बैठक कर 27 दिसंबर को डिमना लेक में वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया. इस दौरान नव वर-वधु, 50 साल से सुखी दाम्पत्य जीवन निर्वाह कर रहे कुश बंधुओं को सम्मानित करने व बच्चों, महिलाओं और बुर्जुगों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में नरेश मोहन सिंह, राजपति देवी, ओमप्रकाश भगत, रमेश कुमार, रामबली प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, नंद किशोर सिंह, विधा भूषण सिंह आदि मौजूद थे.