रेल क्वार्टरों की खिड़की व दरवाजा दुरुस्त करने का आदेश
रेल क्वार्टरों की खिड़की व दरवाजा दुरुस्त करने का आदेशजमशेदपुर. टाटानगर के छह रेलवे कॉलोनियों के क्वार्टरों की खराब खिड़की व दरवाजा जल्द बनाने का निर्देश रेल जीएम ने दिया है. दपू रेलवे मेंस यूनियन के उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा ने रेल जीएम के समक्ष उक्त मुद्दा उठाया था. इस पर रेल जीएम ने मौलिक सुविधाएं […]
रेल क्वार्टरों की खिड़की व दरवाजा दुरुस्त करने का आदेशजमशेदपुर. टाटानगर के छह रेलवे कॉलोनियों के क्वार्टरों की खराब खिड़की व दरवाजा जल्द बनाने का निर्देश रेल जीएम ने दिया है. दपू रेलवे मेंस यूनियन के उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा ने रेल जीएम के समक्ष उक्त मुद्दा उठाया था. इस पर रेल जीएम ने मौलिक सुविधाएं पहले देने को कहा.———ब्रह्मानंद में रेलकर्मी का इलाज की मांगजमशेदपुर . आद्रा की तर्ज पर चक्रधरपुर डिवीजन के रेलकर्मियों का ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज शुरू करने की मांग दपू रेलवे मेंस यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने रेल जीएम से की. रेल जीएम ने जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में दपू रेलवे मेंस यूनियन के उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा, चक्रधरपुर डिवीजन संयोजक जवाहरलाल,कार्तिक शर्मा, एमके सिंह, एससीएस राव समेत अन्य मौजूद थे.