युगांतर भारती में जनस्त्रोत को लेकर अभियान की तैयारी, सरयू 1 (संपादित)
युगांतर भारती में जनस्त्रोत को लेकर अभियान की तैयारी, सरयू 1 (संपादित)जमशेदपुर. शहर में जलस्रोत स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर बिष्टुपुर स्थित युगान्तर भारती के कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें शहर की सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, बुद्धिजीवियों, सिविल सोसायटी आदि से इस अभियान में शामिल होने की अपील की गयी. साथ ही तय हुआ कि […]
युगांतर भारती में जनस्त्रोत को लेकर अभियान की तैयारी, सरयू 1 (संपादित)जमशेदपुर. शहर में जलस्रोत स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर बिष्टुपुर स्थित युगान्तर भारती के कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें शहर की सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, बुद्धिजीवियों, सिविल सोसायटी आदि से इस अभियान में शामिल होने की अपील की गयी. साथ ही तय हुआ कि 6 दिसम्बर को सरयू राय की अध्यक्षता में एक बैठक कर अभियान के स्थल चयन एवं कार्य एवं दायित्व की जिम्मेदारी तय की जायेगी. बैठक में अशोक गोयल, जवाहरलाल शर्मा, मुकुल मिश्रा, आनंद कुमार, चितरंजन वर्मा, शशांक शेखर सिन्हा, आशुतोष सिंह, उमाशंकर सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुखदेव सिंह, नवनीत सिंह, नीरज सिंह आदि उपस्थित थे.