ट्यूब डिवीजन से 50 हजार का माल चोरी

ट्यूब डिवीजन से 50 हजार का माल चोरीजमशेदपुर. बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन कंपनी के डीजीएस कंट्रोल रूम से कॉपर बुसर और ब्रेकर चोरी कर ली गयी. घटना 2 दिसंबर की रात की है. इस संबंध में बर्मामाइंस थाना में मुमताज अली सौकत के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चोरी गये सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 10:29 PM

ट्यूब डिवीजन से 50 हजार का माल चोरीजमशेदपुर. बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन कंपनी के डीजीएस कंट्रोल रूम से कॉपर बुसर और ब्रेकर चोरी कर ली गयी. घटना 2 दिसंबर की रात की है. इस संबंध में बर्मामाइंस थाना में मुमताज अली सौकत के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चोरी गये सामान की कीमत 50 हजार रुपये बतायी गयी है. ———-साकची : जालसाजी का मामला दर्जजमशेदपुर. साकची थाना में न्यू बाराद्वारी निवासी प्रमोद खोलसा के बयान पर बिष्टुपुर सीएच एरिया तरुण पार्क निवासी अमित गुप्ता और सोनारी आदर्शनगर एचआइजी के नवीन सिंह के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक दोनों फर्जी दस्तावेज के अाधार पर खोसला इंडस्ट्रीज का डायरेक्टर बनकर संपति हड़पने का प्रयास कर रहे हैं.