लखन हत्याकांड में एक गिरफ्तार
लखन हत्याकांड में एक गिरफ्तारजमशेदपुर. एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी गांव में लाठी से पीटकर लखन कर्मकार की हत्या मामले में पुलिस ने बदन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस गुही राम कर्मकार, लखन सिंह, दुल्ली सिंह की तलाश कर रही है. इस संबंध में लखन की मां गुरुवारी कर्मकार के […]
लखन हत्याकांड में एक गिरफ्तारजमशेदपुर. एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी गांव में लाठी से पीटकर लखन कर्मकार की हत्या मामले में पुलिस ने बदन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस गुही राम कर्मकार, लखन सिंह, दुल्ली सिंह की तलाश कर रही है. इस संबंध में लखन की मां गुरुवारी कर्मकार के बयान पर उक्त सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. ———सुंदरनगर : धोखाधड़ी का मामला दर्जजमशेदपुर. सुंदरनगर थाना में टेल्को रिवर व्यू कॉलोनी निवासी अरुण कुमार ठाकुर के बयान पर शिवजी शर्मा (कीताडीह), सत्य नारायण राजू, शिव राम राजू (दोनों सुंदरनगर) के खिलाफ जाली दस्तावेज पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है.