इंजीनियरों को बताया गया एसीसी सीमेंट की जानकारी फोटो उमा

इंजीनियरों को बताया गया एसीसी सीमेंट की जानकारी फोटो उमा संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित होटल सोनेट में शुक्रवार को एसीसी सीमेंट के पदाधिकारियों ने इंजीनियरों को सीमेंट के बारें में जानकारी दी. इस दौरान कंपनी के तीन नये प्रोडक्ट एसीसी प्रीमियम एफआर टू, एसीसी + की गुणवत्ता के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 11:18 PM

इंजीनियरों को बताया गया एसीसी सीमेंट की जानकारी फोटो उमा संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित होटल सोनेट में शुक्रवार को एसीसी सीमेंट के पदाधिकारियों ने इंजीनियरों को सीमेंट के बारें में जानकारी दी. इस दौरान कंपनी के तीन नये प्रोडक्ट एसीसी प्रीमियम एफआर टू, एसीसी + की गुणवत्ता के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया. इसकी जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के रिजनल कस्टमर सर्विंस हेड संदीप दास गुप्ता ने इंजीनियरों को दी. इस दौरान इंजीनियरों द्वारा सीमेंट के बारे में पूछे गये सवालों का पदाधिकारियों ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एसीसी काफी पुरानी कंपनी है, जो आज भी अपने गुणवत्ता को कायम रखते हुए नंबर एक पर चल रही है. इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड सेल्स हेड असीम ओझा, झारखंड कस्टमर हेड अरविंद, जमशेदपुर एरिया हेड अमिताभ चक्रवर्ती, कंपनी के एरिया ऑफिस की टीम सहित शहर व उसके आसपास के लगभग 60 से ज्यादा इंजीनियर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version