ठेका श्रमिकों को स्थायी के समान वेतन का प्रस्ताव (इंटक 1, 2, 3, 4)

ठेका श्रमिकों को स्थायी के समान वेतन का प्रस्ताव (इंटक 1, 2, 3, 4)- दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंटक का तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज करेंगे उदघाटन इन मुद्दों पर प्रस्ताव लाया गया 1. कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी इंटक2. मनरेगा से बेरोजगारों को राहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 11:18 PM

ठेका श्रमिकों को स्थायी के समान वेतन का प्रस्ताव (इंटक 1, 2, 3, 4)- दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंटक का तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज करेंगे उदघाटन इन मुद्दों पर प्रस्ताव लाया गया 1. कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी इंटक2. मनरेगा से बेरोजगारों को राहत दिलायी जायेगी3. मजदूरों का कैपिटल ट्रस्ट बनायेगा4. बोनस पर सीलिंग समाप्त करायी जायेगी5. ग्रेज्युटी का पेमेंट दिलाने की मांग होगी6. इपीएफ पेंशन दिलायी जायेगी7. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में बदलाव के लिए आंदोलन होगा8. दो सितंबर को केंद्रीय कर्मी करेंगे जेनरल स्ट्राइक (हड़ताल) 9. उद्योगों के लिए मजदूर सामाजिक पार्टनर बने10. मजदूरों के लिए सर्वमान्य पेंशन स्कीम लाया जाये11. राष्ट्रीय न्यूनतन वेतन में बढ़ोत्तरी करने12. ठेका मजदूरों का इस्तेमाल स्थायी प्रवृत्ति के काम में कराने को सामाजिक अपराध की श्रेणी में रखा जाये13. संगठनात्मक तौर पर इंटक का विस्तार14. भारत से गरीबों को मिटाने का एजेंडा15. पब्लिक सेक्टर को बचाने के लिए आंदोलन16. ट्रेड यूनियनों का वेरिफिकेशन होगा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) का तीन दिवसीय अधिवेशन शुक्रवार से शुरू हो गया. इसका औपचारिक उदघाटन शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. इंटक के जेनरल काउंसिल व कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को होने वाले खुले सत्र के लिए 20 एजेंडा तय किया गया. इसमें ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाने, सार्वजनिक उपक्रमों को बचाने, ठेका मजदूरों को स्थायी के समान वेतन देने, सभी यूनियनों की एकता आदि शामिल है. उदघाटन सत्र के बाद शनिवार को खुला सत्र होगा. इसमें इन एजेंडों पर बहस और चर्चा होगी. जेनरल काउंसिल और कार्यकारिणी की बैठक में 15 सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसके बाद इंटक के सभी फेडरेशन की बैठक हुई. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि रविवार को नयी कमेटी गठित होगी. पूर्व पीएम और कांग्रेस उपाध्यक्ष के शनिवार को आने के कारण स्टेडियम को एसपीजी ने शुक्रवार की देर शाम अपने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version