मधेसियों की मांगों के समाधान के लिए संविधान में संशोधन करेगा नेपाल

मधेसियों की मांगों के समाधान के लिए संविधान में संशोधन करेगा नेपाल काठमांडू. नेपाल की तीन प्रमुख पार्टियों ने नये संविधान में अगले तीन महीनों के भीतर संशोधन करने का शुक्रवार को निर्णय किया ताकि भारतीय मूल के मधेसियों की मांगों का समाधान किया जा सके. वहीं मधेसियों से त्रिपक्षीय वार्ता बंद कर दी गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 12:24 AM

मधेसियों की मांगों के समाधान के लिए संविधान में संशोधन करेगा नेपाल काठमांडू. नेपाल की तीन प्रमुख पार्टियों ने नये संविधान में अगले तीन महीनों के भीतर संशोधन करने का शुक्रवार को निर्णय किया ताकि भारतीय मूल के मधेसियों की मांगों का समाधान किया जा सके. वहीं मधेसियों से त्रिपक्षीय वार्ता बंद कर दी गई थी क्योंकि आंदोलनकारी नेता इसमें शामिल होने नहीं आये. सत्तारुढ सीपीएन, यूएमएल और यूसीपीएन, माओवादी और मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यह निर्णय बलुआटार में नेपाल के प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में किया. बैठक का आयोजन देश में जारी राजनीतिक संकट को सुलझाने के लिए किया गया था.

Next Article

Exit mobile version