शिवानी बोस ने किया जनसंपर्क, फोटो शिवानी बोस नाम से
शिवानी बोस ने किया जनसंपर्क, फोटो शिवानी बोस नाम से जमशेदपुर. जमशेदपुर सात जिला पार्षद की उम्मीदवार शिवानी बोस ने शनिवार को अपने पंचायत क्षेत्र के लोको कॉलोनी, बामनगोड़ा, सोपोडेरा आदि इलाकों में जनसंपर्क किया. इस दौरान शिवानी ने लोगों से हर संभव मदद करने की बात कहते हुए क्षेत्र की परेशानियों को जड़ से […]
शिवानी बोस ने किया जनसंपर्क, फोटो शिवानी बोस नाम से जमशेदपुर. जमशेदपुर सात जिला पार्षद की उम्मीदवार शिवानी बोस ने शनिवार को अपने पंचायत क्षेत्र के लोको कॉलोनी, बामनगोड़ा, सोपोडेरा आदि इलाकों में जनसंपर्क किया. इस दौरान शिवानी ने लोगों से हर संभव मदद करने की बात कहते हुए क्षेत्र की परेशानियों को जड़ से समाप्त करने का वायदा किया. मौके पर वापी दा, संदीप सिंह, सुषमा यादव, भानू,यादव आदि उपस्थित थे.