अनिल खेमका बने होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, ऋषि 1 व 2
अनिल खेमका बने होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, ऋषि 1 व 2 – जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम जमशेदपुर. जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन का शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में इंस्टाॅलेशन कार्यक्रम हुआ. जिसमें यशस्वी इंटरनेशनल होटल के मालिक अनिल खेमका को जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर मनोनीत किया गया है. इस […]
अनिल खेमका बने होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, ऋषि 1 व 2 – जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम जमशेदपुर. जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन का शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में इंस्टाॅलेशन कार्यक्रम हुआ. जिसमें यशस्वी इंटरनेशनल होटल के मालिक अनिल खेमका को जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर मनोनीत किया गया है. इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष सह सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रभाकर सिंह ने उन्हें इस पद पर आसीन कराया. अनिल खेमका ने सारे लोगों से वादा किया कि वे होटल बिजनेस को और बेहतर करने और उनकी सारी समस्याओं के निराकरण को लेकर जरूर जरूरी कदम उठायेंगे. मौके पर स्मिता पारीख, योगेश दवे, पीयुष खेमका, नवल खेमका, विभाष सिंह, बालाजी आदि मौजूद थे.