युवती से दुष्कर्म का प्रयास

जमशेदपुर: बर्मामाइंस, कंचननगर की युवती ने अपने पड़ोसी गुड्ड पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. युवती के अनुसार सोमवार की रात गुड्ड ने उसके घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी जिसमें उसके घुटने, सिर और कमर में चोट आयी है. सूचना पाकर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2013 5:59 AM

जमशेदपुर: बर्मामाइंस, कंचननगर की युवती ने अपने पड़ोसी गुड्ड पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. युवती के अनुसार सोमवार की रात गुड्ड ने उसके घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी जिसमें उसके घुटने, सिर और कमर में चोट आयी है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गुड्ड को हिरासत में लिया लेकिन बाद में छोड़ दिया. जिसके बाद गुड्ड वापस जाकर हंगामा मचाने लगा. इस पर युवती अपनी दो बहन और मां के साथ मानगो निवासी गुरुमुख सिंह मुखे के घर चली गयी जहां से मुखे सभी को लेकर बर्मामाइंस थाना पहुंचे. उधर गुड्ड के परिजन भी बर्मामाइंस थाना पहुंचे. गुड्ड और उसके परिजनों ने दावा किया कि युवती झूठ बोल रही है. तीनों बहन मारपीट कर रही थी, बीचबचाव करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. कंचननगर से आये अन्य लोगों ने कहा कि उपेंद्र सिंह के घर में दोनों पक्ष किरायेदार हैं. इनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है. सोमवार रात भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मामला थाना पहुंचा है. युवती साकची स्थित एक कपड़े के दुकान में काम करती है. गुरुमुख सिंह मुखे ने बताया कि जिस समय पीड़िता उनके घर पहुंची तो लाल रंग की एक अल्टो उनका पीछा कर रही थी. जब वे अपनी कार में पीड़िता, उनकी बहनों व मां को लेकर बर्मामाइंस आ रहे थे उस समय भी कार पीछा कर रही थी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version