profilePicture

तनिशा का ह्यजी क्यू कहानी एक्सप्रेसह्ण में चयन

तनिशा का ‘जी क्यू कहानी एक्सप्रेस’ में चयन फोटो आरवीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी की छात्रा तनिशा का चयन जी टीवी पर प्रसारित होने वाले जी क्यू कहानी एक्सप्रेस 2 के सिटी अॉडिशन में किया गया है. सिटी अॉडिशन में चयन होने के बाद उसे 14 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:36 PM

तनिशा का ‘जी क्यू कहानी एक्सप्रेस’ में चयन फोटो आरवीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी की छात्रा तनिशा का चयन जी टीवी पर प्रसारित होने वाले जी क्यू कहानी एक्सप्रेस 2 के सिटी अॉडिशन में किया गया है. सिटी अॉडिशन में चयन होने के बाद उसे 14 दिसंबर को कोलकाता में होने वाले फाइनल राउंड के लिए बुलाया गया है. इससे संबंधित एक पत्र जी मीडिया की अोर से दिया गया है. इस सफलता के बाद तनिशा को स्कूल की प्रिंसिपल वीणा तलवार ने सम्मानित किया अौर फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं.

Next Article

Exit mobile version