ऑफ द वाल की कला प्रदर्शनी 10 से
ऑफ द वाल की कला प्रदर्शनी 10 सेक्रॉसरदेश भर के 20 कलाकारों का लगेगा जमावड़ाचार दिन चलेगा प्रख्यात कलाकारों का संगमलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ऑफ द वाल के वार्षिक आर्ट कैंप का तृतीय संगम आगामी 10 दिसंबर से आरंभ हो रहा है. चार दिवसीय, इस कला-आयोजन में कुल 20 कलाकारों के शामिल होने की संभावना […]
ऑफ द वाल की कला प्रदर्शनी 10 सेक्रॉसरदेश भर के 20 कलाकारों का लगेगा जमावड़ाचार दिन चलेगा प्रख्यात कलाकारों का संगमलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ऑफ द वाल के वार्षिक आर्ट कैंप का तृतीय संगम आगामी 10 दिसंबर से आरंभ हो रहा है. चार दिवसीय, इस कला-आयोजन में कुल 20 कलाकारों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें से पांच जमशेदपुर के होंगे. इसमें भाग लेने वाले कलाकारों में बिजय बिस्वाल (नागपुर), ब्रजमोहन आर्य (जबलपुर), संजय बनर्जी (कोलकाता), वीएल मेवादा एवं चंद्रशेखर काले (उज्जैन), रविशंकर, अनिल कुमार एवं सुनील विश्वकर्मा (वाराणसी), सीआर हेंब्रम (गुमला), पवन रॉय (देवघर), हरीन ठाकुर, शर्मिला ठाकुर, प्रवीण कर्माकर, तारक शंकर दास (रांची) एवं मक्ता गुप्ता, प्रवीर शॉ, शांतनु डिंडा, सुनीता डिंडा, राजा मुखी एवं स्वरूप कुमार दत्ता (सभी जमशेदपुर) शामिल हैं.