चाइनीज इन रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस
चाइनीज इन रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस -24 घंटे के अंदर कागजात के साथ स्पष्टीकरण देने का एसडीओ ने दिया आदेश संवाददाता, जमशेदपुर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने बिष्टुपुर काॅन्ट्रेक्टर एरिया स्थित चाइनीज इन रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 24 घंटे के अंदर कागजात के साथ उपस्थित होकर होटल संचालक को […]
चाइनीज इन रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस -24 घंटे के अंदर कागजात के साथ स्पष्टीकरण देने का एसडीओ ने दिया आदेश संवाददाता, जमशेदपुर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने बिष्टुपुर काॅन्ट्रेक्टर एरिया स्थित चाइनीज इन रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 24 घंटे के अंदर कागजात के साथ उपस्थित होकर होटल संचालक को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. रामदास बंगलो के स्थानीय लोगों की शिकायत का हवाला देते हुए एसडीओ ने रेस्टोरेंट को भेजे नोटिस में अवैध रूप से रेस्टोरेंट का संचालन करने, 30 से अधिक कर्मचारियों से रेस्टोरेंट में कार्य कराने, इन कर्मचारियों का पीएफ की कटौती नहीं करने, इएसआइ की सुविधा नहीं देने, पर्यावरण का एनओसी प्राप्त नहीं करने एवं शाम में सड़क किनारे वाहनों में शराब आदि का खुल कर प्रयोग किये जाने की बात कही है. 24 घंटे के अंदर स्वयं रेस्टोरेंट एवं कार्यरत कर्मचारियों की सूची एवं अन्य आवश्यक कागजात के साथ अपना पक्ष रखने को कहा है. लल्लू सिंह फैंस क्लब ने किया नोटिस का विरोध लल्लू सिंह फैंस क्लब ने शहर के होटल संचालक एवं दुकान मालिकों को एसडीओ की ओर से नोटिस दिये जाने का विरोध किया है. क्लब के अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि होटल संचालक एवं दुकान मालिकों को नक्शा विचलन मामले में नोटिस देने का अधिकार निकायों को है. क्लब ने इसकी शिकायत डीसी से करने की बात कही है.