साकची : ठगी की पीड़िता को पुलिस ने 40 हजार लौटाये (दुबेजी 7)

साकची : ठगी की पीड़िता को पुलिस ने 40 हजार लौटाये (दुबेजी 7)- एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से 1.29 लाख की हुई थी निकासी – साकची के विकास ज्वेलर्स में अपराधियों ने 40 हजार की खरीदारी की थी – मानवता के तहत विकास ज्वेलर्स के मालिक ने 40 हजार रुपये लौटाये जमशेदपुर. एटीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 9:09 PM

साकची : ठगी की पीड़िता को पुलिस ने 40 हजार लौटाये (दुबेजी 7)- एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से 1.29 लाख की हुई थी निकासी – साकची के विकास ज्वेलर्स में अपराधियों ने 40 हजार की खरीदारी की थी – मानवता के तहत विकास ज्वेलर्स के मालिक ने 40 हजार रुपये लौटाये जमशेदपुर. एटीएम कार्ड बदलकर 1.29 लाख रुपये ठगी की शिकार महिला मीरा घोष को 40 हजार रुपये लौटाया गया. जिला पुलिस के सहयोग से साकची विकास ज्वेलर्स के मालिक विकास बर्मन ने शनिवार को साकची थाना में महिला को राशि सौंपी. इस दौरान साकची थाना प्रभारी अंजनि कुमार तिवारी मौजूद थे. शुक्रवार को महिला के पति तुहिन कांति घोष की तबीयत खराब हो गयी थी. उन्हें ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच के बाद इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू को दी गयी. एसएसपी के निर्देश के बाद महिला को रुपये लौटने की दिशा में पहल की गयी. गौरतलब है कि सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी में रहनेवाली मीरा घोष का एटीएम बदलकर नकद राशि निकालने सहित साकची के विकास ज्वेलर्स दुकान से आरोपियों ने 40 हजार की खरीदारी की थी.

Next Article

Exit mobile version