13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या मेें एक बरी

दहेज हत्या मेें एक बरी जमशेदपुर. दहेज के लिए हत्या मामले में अभियुक्त प्रीति प्रसाद को एडीजे-1 की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में शनिवार को बरी कर दिया. 24 मई 2010 की घटना के संबंध में सुदर्शन गुप्ता ने दहेज के लिए हत्या करने का केस दर्ज कराया था. बताया जाता है कि सुदर्शन […]

दहेज हत्या मेें एक बरी जमशेदपुर. दहेज के लिए हत्या मामले में अभियुक्त प्रीति प्रसाद को एडीजे-1 की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में शनिवार को बरी कर दिया. 24 मई 2010 की घटना के संबंध में सुदर्शन गुप्ता ने दहेज के लिए हत्या करने का केस दर्ज कराया था. बताया जाता है कि सुदर्शन गुप्ता की बेटी नमिता की शादी रवि के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. आरोप था कि ससुराल के लोगों ने नमिता को जला कर हत्या कर दी थी. नमिता के पिता सुदर्शन गुप्ता ने पति समेत ससुराल के लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया था. ——————————————-बिरसानगर : मारपीट में केस दर्ज जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 11 की रहने वाली नानू सोम ने सोमा कर,ओम प्रकाश और राम के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज करायी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि वे लोग घर पर अकेले थे. उसी बीच सोमा कर नानू सोम के बेटा को मारने लगे. जिस दौरान बीच बचाव करने पर महिला के साथ भी मारपीट की. =======================================टेल्को : मारपीट में केस दर्ज जमशेदपुर : जेम्को महानंद बस्ती की रहने वाली धर्मशीला देवी ने पप्पू प्रसाद पर मारपीट कर जख्मी करने का केस दर्ज कराया है. इस संबंध में धर्मशीला देवी ने टेल्को थाना में मारपीट का केस दर्ज कराया है. घटना 30 नवंबर की है. बताया जाता है कि धर्मशीला अपने बेटा के साथ घर पर थी. उसी दौरान अचानक से रात आठ बजे पप्पू ने दरवाजा खटखटाया. जिसके खोलने के साथ ही परिवार के लोगों को मारना शुरू कर दिया. ——————————–टेल्को : मारपीट में केस दर्ज जमशेदपुर : घर में घूस कर मारपीट करने के आरोप में टेल्को लक्ष्मी नगर की रहने वाली संगीता देवी ने आशा देवी,उषा देवी,प्रकाश सिंह व उमेश सिंह पर मारपीट करने के संबंध में केस दर्ज करायी है. घटना तीन दिसंबर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें