राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन 22 से

राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन 22 सेफ्लैग::: करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान करेगा अायाेजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी सेंगेल अभियान 22 से 24 दिसंबर तक करनडीह में राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन का आयाेजन कर रहा है. इसका शीर्षक ‘एकता आैर सफलता के लिए बढ़ते कदम’ होगा. यह जानकारी देते हुए पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने बताया कि सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 9:41 PM

राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन 22 सेफ्लैग::: करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान करेगा अायाेजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी सेंगेल अभियान 22 से 24 दिसंबर तक करनडीह में राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन का आयाेजन कर रहा है. इसका शीर्षक ‘एकता आैर सफलता के लिए बढ़ते कदम’ होगा. यह जानकारी देते हुए पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने बताया कि सम्मेलन में आयोजित परिचर्चा काे आदिवासियाें के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सशक्तीकरण के उपायाें पर केंद्रित किया जायेगा. 24 दिसंबर को 1996 पेसा (पंचायत) कानून का स्थापना दिवस भी है. समापन दिवस में पेसा कानून, पांचवी अनुसूची, महिला सशक्तीकरण, माझी परगना व्यवस्था में क्वालिटिटिव आैर जनतांत्रिक सुधार, एमएलए/एमपी आैर अन्य जनप्रतिनिधियाें की जिम्मेदारी आदि पर सुधार के ठोस उपाय आैर आइडिया के साथ परिचर्चा काे सार्थक बनाया जा सकता है. समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि हाेंगे. इसके अलावा नाेबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन काे भी समापन दिवस के लिए आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version