बागबेड़ा में कन्हैया सिंह ने किया जनसंपर्क (अशोक 4, 5 नाम से
बागबेड़ा में कन्हैया सिंह ने किया जनसंपर्क (अशोक 4, 5 नाम से जमशेदपुर. जिला परिषद संख्या 8 से प्रत्याशी कन्हैया सिंह के समर्थन में शनिवार को तीन टीमों ने डोर टु डोर जन संपर्क अभियान चलाया. इसके अलावा पदयात्रा कर परचा वितरण किया. प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने आनंद ओझा, गोविंद राव, मदन पांडेय, राकेश चौबे, […]
बागबेड़ा में कन्हैया सिंह ने किया जनसंपर्क (अशोक 4, 5 नाम से जमशेदपुर. जिला परिषद संख्या 8 से प्रत्याशी कन्हैया सिंह के समर्थन में शनिवार को तीन टीमों ने डोर टु डोर जन संपर्क अभियान चलाया. इसके अलावा पदयात्रा कर परचा वितरण किया. प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने आनंद ओझा, गोविंद राव, मदन पांडेय, राकेश चौबे, राजेंद्र सोनकर, अरुणा देवी के साथ गांधीनगर, श्यामनगर, बागबेड़ा बस्ती, लगड़ा टेकरी क्षेत्र में अभियान चला कर लोगों से सहयोग मांगा. महिला समिति की सरस्वती, कमला शर्मा, मालती, अनीता देवी, दुर्गा आदि के नेतृत्व में बड़ौदा घाट बस्ती, प्रधानटोला, नया बस्ती में डोर टू डोर जनसंपर्क चलाया गया. मानिक मल्लिक के नेतृत्व में अजय सिंह, दीपू पांडेय, संजय सिंह, दुर्योधन पांडेय, रौशन, ललित, बबलू पांडेय, पवन सिंह ने बागबेड़ा कॉलोनी में परचा वितरण किया.