7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार दे ध्यान, तो न करना पड़े बालश्रम

जमशेदपुर : अोशज, क्राइनेट, निर्माण मजदूर मंच, घरेलू महिला कामगार संघ एवं धीबर समित ने विभिन्न समस्याअों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें लगभग 280 बच्चे अौर 25 वोलेंटियर शामिल थे. प्रदर्शन का नेतृत्व अोशज के समित कुमार कर, सोनामुनी हांसदा, क्राइनेट के मानु मुर्मू, मोनिका कर्मकार, निर्माण […]

जमशेदपुर : अोशज, क्राइनेट, निर्माण मजदूर मंच, घरेलू महिला कामगार संघ एवं धीबर समित ने विभिन्न समस्याअों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा.
इसमें लगभग 280 बच्चे अौर 25 वोलेंटियर शामिल थे. प्रदर्शन का नेतृत्व अोशज के समित कुमार कर, सोनामुनी हांसदा, क्राइनेट के मानु मुर्मू, मोनिका कर्मकार, निर्माण मजदूर मंच के जॉन आल्डा, तुलसी केराई, घरेलू महिला कामगर संघ अष्टमी गोराई, जमुना धीबर ने किया.
बच्चों ने उपायुक्त को बताया कि उनके जैसे कई बच्चे सुविधाओं की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं और बाल श्रम करते हैं. बच्चों ने कहा कि अगर सरकार ध्यान दे तो हम बच्चों को बालश्रम न करना पड़े.
प्रदर्शन में बिरसा बस्ती, सिदो-कान्हू बस्ती जोन नंबर 1, 2, 3, बलराम बस्ती, बच्चा सिंह बस्ती सोनारी आदि में रहने वाले बच्चे, अंजलि सरदार, संध्या महतो, मुस्कान, गुड़िया, वोलेंटियर विनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, अर्पिता महतो, मनु गोप, आभा बारी, बिनु गोप, मनीषा कुमारी, सीमा कुमारी, प्रीति कुमारी, करमी, लक्ष्मी, लक्ष्मी मुर्मू, नेहा कुमारी आदि शामिल थे. प्रदर्शन के बाद बच्चों को जुबिली पार्क अौर चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें