मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक
मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक जमशेदपुर. झारखंड महिला समाख्या सोसायटी ने रविवार को रैली निकाल कर लोगों को पंचायत चुनाव को लेकर मतदान व एड्स के प्रति जागरूक किया. यह रैली गदड़ा से जसकनडीह, भुलनगोड़ा होते हुए पुन: गदड़ा आकर समाप्त हुई. रैली में सोसायटी के सदस्यों ने लोगों को मतदान के महत्व […]
मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक जमशेदपुर. झारखंड महिला समाख्या सोसायटी ने रविवार को रैली निकाल कर लोगों को पंचायत चुनाव को लेकर मतदान व एड्स के प्रति जागरूक किया. यह रैली गदड़ा से जसकनडीह, भुलनगोड़ा होते हुए पुन: गदड़ा आकर समाप्त हुई. रैली में सोसायटी के सदस्यों ने लोगों को मतदान के महत्व व एड्स के कारण, लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी. मौके पर संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक ग्लोरिया पूर्ति समेत अन्य मौजूद थे.