कौमी एकता दिवस का आयोजन
काैमी एकता दिवस का आयाेजनजमशेदपुर. माइनाेरिटी डेवलपमेंट एंड प्राेटेक्शन फाउंडेशन ने रविवार काे काैमी एकता दिवस आयाेजित किया. पूर्व विधायक हसन रिजवी ने कहा कि देश काे नफरत की नहीं, माेहब्बत की जरूरत है. मौके पर पंडित केएन त्रिपाठी, माैलान मजहरुल हक, दीपक बरुआ, अशाेक जैन, सतपाल सिंह, अलहाज मंजर इमाम, अली अशरफ, गुलाम अली, […]
काैमी एकता दिवस का आयाेजनजमशेदपुर. माइनाेरिटी डेवलपमेंट एंड प्राेटेक्शन फाउंडेशन ने रविवार काे काैमी एकता दिवस आयाेजित किया. पूर्व विधायक हसन रिजवी ने कहा कि देश काे नफरत की नहीं, माेहब्बत की जरूरत है. मौके पर पंडित केएन त्रिपाठी, माैलान मजहरुल हक, दीपक बरुआ, अशाेक जैन, सतपाल सिंह, अलहाज मंजर इमाम, अली अशरफ, गुलाम अली, अब्बास अंसारी, अनवर अली, आले हसन, प्रीतपाल सिंह, मनाेज कुमार, संताेष कुमार, राम बदन सिंह, संजय अग्रवाल, अमाेल पात्रा, संदीप पाल, एलआर शर्मा, शमीम अख्तर, कमाल हुसैन ने देश की एकता एवं अखडंता व चेन्नई के मुसीबत मंदाें के लिए सामूहिक दुआ की.