कपाली: सास से विवाद पर बहू ने लगायी फांसी
कपाली: सास से विवाद पर बहू ने लगायी फांसीजमशेदपुर. कपाली मिल्लतनगर मसजिद के पास सास से विवाद होने पर तरन्नुम परवीन (26) ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पाकर पहुंची कपाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक तरन्नुम का पति फिरोज खान पेरिश पुट्टी […]
कपाली: सास से विवाद पर बहू ने लगायी फांसीजमशेदपुर. कपाली मिल्लतनगर मसजिद के पास सास से विवाद होने पर तरन्नुम परवीन (26) ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पाकर पहुंची कपाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक तरन्नुम का पति फिरोज खान पेरिश पुट्टी का काम करता है. सुबह में फिरोज खान काम पर चला गया था. आर्थिक तंगी को लेकर तरन्नुम का सास से झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर तरन्नुम ने कमरे का दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा ली.