कांड्रा सड़क दुर्घटना में बिरसानगर के युवक की मौत

कांड्रा सड़क दुर्घटना में बिरसानगर के युवक की मौतफ्लैग ::: शनिवार को ड्यूटी से घर लौटने के दौरान ट्रक और बाइक में हुई थी टक्करजमशेदपुर. कांड्रा ओवरब्रिज के पास शनिवार रात ट्रक की चपेट में आने घायल हुए बिरसानगर जोन नंबर-1 निवासी संदीप साहू की रविवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:54 PM

कांड्रा सड़क दुर्घटना में बिरसानगर के युवक की मौतफ्लैग ::: शनिवार को ड्यूटी से घर लौटने के दौरान ट्रक और बाइक में हुई थी टक्करजमशेदपुर. कांड्रा ओवरब्रिज के पास शनिवार रात ट्रक की चपेट में आने घायल हुए बिरसानगर जोन नंबर-1 निवासी संदीप साहू की रविवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है संदीप व उसका दोस्त सुबोल गोराई रामकृष्णा फोरजिंग कंपनी में काम करते थे. शनिवार को दोनों का बी-शिफ्ट ड्यूटी करके बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान कांड्रा ओवरब्रिज के पास पीछे से आ रहा ट्रक उन्हें रौंदते हुए फरार हो गया. सुबोल गोराई की मौके पर ही मौत हो गयी थी. गंभीर रूप से घायल संदीप को हाइवे एंबुलेंस सेवा द्वारा टीएमएच लाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी. मैकेनिकल इंजीनियर थे दोनों संदीप साह और सुबोल गोराई मैकेनिकल इंजीनियर थे. दोनों ने उड़ीसा से एक साथ इंजीनियरिंग की थी. संदीप परिजनों ने बताया कि सुबोल और संदीप ने तीन दिन पूर्व ही रामकृष्णा फोरजिंग कंपनी ज्वाॅइन की थी.