फुटाज ने किया उच्च शक्षिा निदेशक का विरोध (फोटो : 6 फुटाज-1 व 2)

फुटाज ने किया उच्च शिक्षा निदेशक का विरोध (फोटो : 6 फुटाज-1 व 2) फ्लैग ::: रांची स्थित मारवाड़ी कॉलेज में हुई बैठक, लिये गये कई निर्णय-19 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पांचों विश्वविद्यालयों के शिक्षक, राजभवन के समक्ष धरना-फुटाज का सम्मेलन 7 फरवरी को दुमका मेंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुटाज) ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:10 PM

फुटाज ने किया उच्च शिक्षा निदेशक का विरोध (फोटो : 6 फुटाज-1 व 2) फ्लैग ::: रांची स्थित मारवाड़ी कॉलेज में हुई बैठक, लिये गये कई निर्णय-19 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पांचों विश्वविद्यालयों के शिक्षक, राजभवन के समक्ष धरना-फुटाज का सम्मेलन 7 फरवरी को दुमका मेंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुटाज) ने राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा को अविलंब पदमुक्त करने की मांग की है. साथ ही राज्य के पांचों विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने डॉ ओझा का बहिष्कार करने की अपील की है. यह मांग व अपील रविवार को रांची स्थित मारवाड़ी कॉलेज में हुई फुटाज की बैठक में की गयी. जिसमें शिक्षकों की समस्या व मांगों समेत फुटाज के सांगठनिक कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कई निर्णय लिये गये. बैठक में महासंघ के अध्यक्ष डॉ बब्बन चौबे, डॉ केके शर्मा, डॉ विजय कुमार पीयूष, डॉ अजय मलकानी, डॉ राम प्रवेश प्रसाद, डॉ जीसी झा, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ कुमार वीरेंद्र, डॉ एलके कुंदन, डॉ आरआर शर्मा, डॉ मुश्ताक अहमद, डॉ रामकिशोर भगत, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ सतीश कुमार, डॉ गोपाल कुमार सिंह, डॉ विनायक लाल, डॉ तेज कौर, डॉ सुधा उपाध्याय, डॉ गीता जायसवाल, डॉ खालिक अहमद, डॉ सीपीएन राणा, डॉ विनोद सिंह, डॉ हरमिंदर बीर सिंह, डॉ एनके मिश्र, डॉ एचएन प्रसाद, डॉ एके वर्णवाल, डॉ बीके सांवरिया, डॉ देवीलाल, डॉ रंजीत कुमार चौधरी, डॉ आनंद कुमार ठाकुर, डॉ मिथिलेश समेत राज्य के पांचों विश्वविद्यालयों से आये अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए.बैठक में लिये गये निर्णय व मांग- फुटाज का सम्मेलन 7 फरवरी 2016 को दुमका में, सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ करेगा मेजबानी- सम्मेलन के लिए फुटाज के कार्यालय सचिव डॉ मिथिलेश बने संयोजक, सभी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष/महासचिव होंगे आयोजन समिति के पदेन सदस्य, जरूरत के अनुसार शामिल किये जायेंगे अन्य सदस्य – 19 जनवरी को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहते हुए राजभवन के समक्ष धरना देंगे- 24 जनवरी तक रूक्टा और एनपीयूटीए, डाल्टनगंज को सम्मेलन व चुनाव कराने का निर्देश- कोई भी शिक्षक यदि मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ के अलावा किसी अन्य शिक्षक संगठन के सदस्य रहेंगे, तो वे फुटाज के सम्मेलन में प्रतिनिधि नहीं होंगे. साथ ही किसी भी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सम्मेलन में उनकी सहभागिता नहीं होगी.- सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय के कुलपित की निंदा, अविलंब हटाने की मांग.- सभी बकाया भुगतान, लंबित प्रोन्नति, ग्रेड पे, पीएचडी इंक्रीमेंट, अर्जित अवकाश 300 दिन करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों को 1 जनवरी 2006 से सभी लाभ देने, नवांगीभूत व टीआरएल शिक्षकों को प्रोन्नति देने की मांग- 2016 में प्रस्तावित एआइ फुक्टो के सम्मेलन के आयोजन में पूर्ण सहयोग करेगा फुटाज

Next Article

Exit mobile version