टाटा स्टील का अधिकारी घूस लेते रंगेहाथ पकड़ाया
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमआरएसपी विभाग के पदाधिकारी सुशांत पंडा को कंपनी के विजिलेंस विभाग ने घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. घटना मंगलवार सुबह छह बजे की है. विजिलेंस विभाग ने सुशांत पंडा के पास से ठेकेदार से घूस ली गयी राशि 18 हजार जब्त कर ली. घटना के बाद सुशांत से कंपनी […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमआरएसपी विभाग के पदाधिकारी सुशांत पंडा को कंपनी के विजिलेंस विभाग ने घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. घटना मंगलवार सुबह छह बजे की है. विजिलेंस विभाग ने सुशांत पंडा के पास से ठेकेदार से घूस ली गयी राशि 18 हजार जब्त कर ली. घटना के बाद सुशांत से कंपनी ने इस्तीफा ले लिया है.
इसके अलावा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी है. सुशांत पंडा ने पिछले दिनों कंपनी के अंदर एक ठेका दिलाने के एवज में ठेकेदार से 18 हजार रुपये की मांग की थी. सौदा तय होने के बाद मंगलवार को सुशांत पंडा को रुपये देने ठेकेदार उनके कार्यालय पहुंचा था. इसी बीच गुप्त सूचना पाकर टाटा स्टील के विजिलेंस विभाग के पदाधिकारी भी पहुंच गये और सुशांत पंडा को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया.