छात्रों ने पेश की कई प्रांतों की नृत्य शैली

छात्रों ने पेश की कई प्रांतों की नृत्य शैली फ्लैग : संत जोसेफ स्कूल में प्राइज नाइट का आयोजन, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी स्थित संत जोसेफ स्कूल में रविवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पटेल बागान कैथोलिक चर्च के डायरेक्टर फादर सीआर प्रभु और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:15 PM

छात्रों ने पेश की कई प्रांतों की नृत्य शैली फ्लैग : संत जोसेफ स्कूल में प्राइज नाइट का आयोजन, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी स्थित संत जोसेफ स्कूल में रविवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पटेल बागान कैथोलिक चर्च के डायरेक्टर फादर सीआर प्रभु और विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर के आरइअो एसके त्रिपाठी थे. प्रिंसिपल ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. पिछले साल भी स्कूल के सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास की. स्कूल में गरीब बच्चों के लिए स्कॉलरशिप भी दी जा रही है. केजी के बच्चों ने तेलुगू नृत्य, बांग्ला नृत्य, आदिवासी नृत्य के साथ ही फ्यूजन डांस से दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों ने लघु नाटक भी पेश किया. इसमें यह बताने का प्रयास किया कि आखिर किस तरह से समय के आभाव में माता-पिता बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं अौर इसका किस तरह नकारात्मक असर पड़ता है. अंत में सभी क्लास के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सीआर प्रभु ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version