कार्तिक एकादशी पर रुद्राभिषेक

कार्तिक एकादशी पर रुद्राभिषेक(फोटो मनमोहन की होगी)फ्लैग::: जमशेदपुर वेद पारायण समिति ने किया आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री वेद पारायण समिति, जमशेदपुर की ओर से रविवार को कार्तिक एकादशी पर महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया गया. टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित अनुष्ठान में समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:49 PM

कार्तिक एकादशी पर रुद्राभिषेक(फोटो मनमोहन की होगी)फ्लैग::: जमशेदपुर वेद पारायण समिति ने किया आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री वेद पारायण समिति, जमशेदपुर की ओर से रविवार को कार्तिक एकादशी पर महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया गया. टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित अनुष्ठान में समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी शिरकत की. अनुष्ठान की शुरुआत श्री गणेश होमम के साथ हुई, जिसके पश्चात महान्यास पूर्वक रुद्राभिषेकम् का आयोजन हुआ. इसमें शिवलिंग के पूजन के बाद उनका पंचामृत के अलावा फलों एवं गन्ने के रस से अभिषेक किया गया. पं नागेश्वर शर्मा के पौरोहित्य में आयोजित उक्त अनुष्ठान में जम्मी भास्कर व डीएलएन मूर्ति ने मुख्य यजमान की भूमिका निभायी. आयोजन में संस्था के अध्यक्ष एचएन राव, एमएन राव, एस शांता, संन्यासी राव, रवि कुमार, एम भास्कर राव, पीवीएसआर मूर्ति, ए रामाराव, वी लक्ष्मी, एम मालती, ए शैलजा, ए सूर्या, बी शारदा कुमारी, आरसी मूर्ति, एमएन राव, वीएन मूर्ति आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version