टाटा स्टील अपने ब्रिटेन संयंत्र का सौदा करने के करीब
टाटा स्टील अपने ब्रिटेन संयंत्र का सौदा करने के करीबलंदन. ब्रिटेन की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी टाटा स्टील देश में अपना एक संयंत्र बेचने का सौदा करने के करीब है. इस कदम से हजारों नौकरियां सुरक्षित होने की संभावना है. संकटग्रस्त कंपनियों को उबारने में विशेषज्ञता रखने वाले कई कोष टाटा की लांग उत्पाद इकाई […]
टाटा स्टील अपने ब्रिटेन संयंत्र का सौदा करने के करीबलंदन. ब्रिटेन की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी टाटा स्टील देश में अपना एक संयंत्र बेचने का सौदा करने के करीब है. इस कदम से हजारों नौकरियां सुरक्षित होने की संभावना है. संकटग्रस्त कंपनियों को उबारने में विशेषज्ञता रखने वाले कई कोष टाटा की लांग उत्पाद इकाई को खरीदने की कोशिश कर रही हैं. संडे टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह तीन पक्षों से औपचारिक बोलियां मिलने के बाद अगले सप्ताह इस सौदे पर सहमति जता सकता है.