ऑन लाइन मार्केटिंग को टक्कर देगा ई लाला : बृजमोहन, अशोक 1
ऑन लाइन मार्केटिंग को टक्कर देगा ई लाला : बृजमोहन, अशोक 1 फ्लैग -15 हजार रुपये देकर कोई भी परंपरागत दुकान वाला इस वेबसाइट पर बेच सकता है सामान संवाददाता, जमशेदपुर : ऑनलाइन शॉपिंग और ई कॉमर्स से छोटे कारोबारियों के अस्तित्व को बचाने के लिए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इसी माह […]
ऑन लाइन मार्केटिंग को टक्कर देगा ई लाला : बृजमोहन, अशोक 1 फ्लैग -15 हजार रुपये देकर कोई भी परंपरागत दुकान वाला इस वेबसाइट पर बेच सकता है सामान संवाददाता, जमशेदपुर : ऑनलाइन शॉपिंग और ई कॉमर्स से छोटे कारोबारियों के अस्तित्व को बचाने के लिए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इसी माह “ई-लाला” नामक एक नयी वेबसाइट लांच की है. उक्त बातें कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को बिष्टुपुर में पत्रकार वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से अलग-अलग शहर की अलग-अलग दुकानदार अपना सामान बेच सकेंगे. इस वेबसाइट पर सभी तरह के सामान मौजूद रहेंगे. संचालन में एचडीएफसी बैंक, ई बिज कंपनी, कैंट पोट्ल से जुड़ी हुई हैं. मार्च 2016 तक 100 शहरों के 50,000 से ज्यादा व्यवसायिओं को इस वेबसाइट से जोड़ने का लक्ष्य है. 15 हजार रुपये देकर कोई भी परंपरागत दुकान वाला इस पोट्ल से जुड़ सकता है. श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में ऑनलाइन खरीदारों की संख्या 2016 में बढ़कर 10 करोड़ पहुंचने की संभावना है.केंद्रीय राज्य मंत्री से बंद माइंस को खुलवाने की मांग श्री अग्रवाल ने बताया कि झारखंड में बंद कुल 22 माइंस को खुलवाने के लिए कैट प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय इस्पात व खान राज्य मंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. और आयरन का प्राइस गिरने के बाद काेयला का रेट घटाने की मांग की गयी. मौके पर सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, भरत वसानी व अन्य मौजूद थे.