जमशेदपुर : रविवार को माझी परगना महाल ने जेडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू का सामाजिक बहिष्कार किया़ जुगसलाई तोरोफ परगना दासमात हांसदा समेत विभिन्न गांवों के माझी बाबा ने करनडीह बोदराटोला में सालखन मुर्मू घर के समीप तीन बार ‘होरी बोल होरी’ धर्म डाक देकर बहिष्कार की घाेषणा की.
लोगों ने विरोध स्वरूप प्रतीकात्मक रूप से नीम की डाल दिखाया़ आदिवासी संताली समाज ने पारंपरिक तौर-तरीके से जुगसलाई तोरोफ परगना दासमात हांसदा के नेतृत्व में 200 विभिन्न गांवों के माझी (ग्रामप्रधान) सालखन मुर्मू के बाेदराटोला स्थित घर पहुंचे थे़ इससे पूर्व ही सालखन समर्थकों ने तोरोफ परगना दासमात हांसदा व विभिन्न गांवों से पहुंचे माझी बाबा व ग्रामीणों को रोका़ इस दौरान दोनों पक्ष के बीच तू-तू. मैं-मैं हुई़

