एनपीसीसी से छीनी गयीं जिले की 118 सड़कें
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमएजीएसवाइ) की कार्यवाहक एजेंसी एनपीसीसी की कार्यशैली पर विधानसभा व लोकसभा में सवाल उठने के बाद सरकार ने जिले की 118 सड़क की योजना एनपीसीसी से लेने का निर्णय लिया है. सरकार द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग (आरइअो) को पूर्वी सिंहभूम जिले की 118 सड़कों को जांचोपरांत एनसीपीसी से लेने […]
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमएजीएसवाइ) की कार्यवाहक एजेंसी एनपीसीसी की कार्यशैली पर विधानसभा व लोकसभा में सवाल उठने के बाद सरकार ने जिले की 118 सड़क की योजना एनपीसीसी से लेने का निर्णय लिया है.
सरकार द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग (आरइअो) को पूर्वी सिंहभूम जिले की 118 सड़कों को जांचोपरांत एनसीपीसी से लेने का निर्देश दिया गया है. आरइअो ने सरकार को रिपोर्ट भेज कर राशि व निर्माण की पूरी रिपोर्ट मिलने व एनपीसीसी का स्वामित्व पूरी तरह से समाप्त होने पर ही योजना लेने की बात कही है.