बिजली ग्रिड नर्मिाण में अनियमितता की शिकायत

बिजली ग्रिड निर्माण में अनियमितता की शिकायत जमशेदपुर. एनएच-33 स्थित बालीगुमा में सोमवार को झारखंड मुक्ति वाहिनी की एक बैठक हुई़ झामुवा के मदन मोहन ने कहा कि बालीगुमा में बिजली ग्रिड के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है़ सर्वे सेटलमेंट का नक्शा एवं जमीन की स्थिति के अनुसार बिजली ग्रिड की चहारदीवारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:11 PM

बिजली ग्रिड निर्माण में अनियमितता की शिकायत जमशेदपुर. एनएच-33 स्थित बालीगुमा में सोमवार को झारखंड मुक्ति वाहिनी की एक बैठक हुई़ झामुवा के मदन मोहन ने कहा कि बालीगुमा में बिजली ग्रिड के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है़ सर्वे सेटलमेंट का नक्शा एवं जमीन की स्थिति के अनुसार बिजली ग्रिड की चहारदीवारी से सार्वजनिक रास्ता व नाला बाधित किया जा रहा है़ बिजली विभाग गम्हरिया ग्रिड के वरीय अभियंता को इस समस्या से अवगत कराया गया है़ उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को सभी अभियंता के साथ स्थल पर जाकर अवलोकन करेंगे़ बैठक में ग्रामीणाें ने निर्णय लिया कि सार्वजनिक रास्ता डिमना नाला किनारे से भीमनगर तक बिजली विभाग बनाये़ जब तक यह रास्ता नहीं बन जाता है तब तक वर्तमान रास्ता को यथास्थिति रहने दिया जाये़ नाला के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाये़

Next Article

Exit mobile version