सबलीज नहीं मालिकाना मिले बस्तियों को
सबलीज नहीं मालिकाना मिले बस्तियों को (फोटो जन सत्याग्रह के नाम से है)-जन सत्याग्रह ने बर्मामाइंस की बस्तियों में की बैठकजमशेदपुर. संस्था जन सत्याग्रह ने सोमवार को बर्मामाइंस बाबा कुटी एवं चूना भट्टा में बैठक की. कृष्णा कंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बस्तीवासियों की समस्याओं पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि सभी […]
सबलीज नहीं मालिकाना मिले बस्तियों को (फोटो जन सत्याग्रह के नाम से है)-जन सत्याग्रह ने बर्मामाइंस की बस्तियों में की बैठकजमशेदपुर. संस्था जन सत्याग्रह ने सोमवार को बर्मामाइंस बाबा कुटी एवं चूना भट्टा में बैठक की. कृष्णा कंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बस्तीवासियों की समस्याओं पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि सभी बस्तियों को सब लीज नहीं मालिकाना हक ही मिलना चाहिए. बैठक में गांधीनगर एवं दास बस्ती में नागरिक सुविधाओं की मांग पर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. इसी तरह बस्तियों की साफ-सफाई के लिए टाटा स्टील या जुस्को से बात की जायेगी. बैठक में मनजीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार रजक, दिनेश कंसारी, आकाश कुमार, ए राजेश कुमार, सरतू कंसारी, मनोज कंसारी, दामोदर साहू, आरती देवी, सरिता देवी आदि उपस्थित थे.