ट्रैकमैन एसोसिएशन ने सातवें पे कमीशन की निंदा की

ट्रैकमैन एसोसिएशन ने सातवें पे कमीशन की निंदा कीखड़गपुर में हुई बैठक14 जोन के महामंत्री हुए शामिलफोटो फाइल 7गोल1 में बैठक में शामिल एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रतिनिधि,गोइलकेरा ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमैन वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक खड़गपुर में हुई. जिसमें 14 जोन के महामंत्री शामिल हुए. बैठक में जेपी माथुर द्वारा सौंपी गयी सातवें पे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:01 PM

ट्रैकमैन एसोसिएशन ने सातवें पे कमीशन की निंदा कीखड़गपुर में हुई बैठक14 जोन के महामंत्री हुए शामिलफोटो फाइल 7गोल1 में बैठक में शामिल एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रतिनिधि,गोइलकेरा ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमैन वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक खड़गपुर में हुई. जिसमें 14 जोन के महामंत्री शामिल हुए. बैठक में जेपी माथुर द्वारा सौंपी गयी सातवें पे कमीशन की रिपोर्ट की निंदा की गयी. रिपोर्ट में न्यूनतम वेतन 18,000 और अधिकतम 25,00,00 रुपये करने पर आपत्ति दर्ज की गयी. एसोसिएशन ने कहा कि इतना अंतर नहीं होते हुए न्यूनतम वेतन 30 हजार होना चाहिए. एसोसिएशन ने हाइ रिक्स, ड्यूटी एलाउंस भत्ता 30 फीसदी देने की मांग की. गेटमैन का स्पेशल एलाउंस प्रतिमाह 1000 करने को सही बताया गया. बैठक में ट्रैक मैनों को पांच हजार रुपये यूनिफार्म भत्ता को 10 हजार रुपये करने की मांग की गयी. साथ ही रनओवर होने पर 30 लाख रुपये राहत कोष से देने की मांग की गयी. बैठक में कहा गया कि यदि पे कमीशन लागू होने से पहले इसमें सुधार नहीं किया गया, तो ऑल इंडिया ट्रैकमैन एसोसिएशन जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगा. बैठक में महामंत्री चांद मोहम्मद, राजेश यादव, अभय कुमार, मीना, अनुज शुक्ला, चंपा अधिकारी, राजेंद्र गुजर, मुकेश कुमार, राजेश पुुणिया, दिबांतो बोरा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version