प्रभात शर्मा लंबी छुट्टी पर, आशीष को प्रभार
जमशेदपुर: टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. हालांकि उनके इस्तीफा दे देने की भी चर्चा है. इस बीच, कंपनी प्रबंधन ने एक सरकुलर जारी कर कॉरपोरेट कम्युनिकेशन का प्रभार आशीष कुमार को सौंप दिया है. आशीष कुमार वर्तमान में टाटा स्टील के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. हालांकि उनके इस्तीफा दे देने की भी चर्चा है. इस बीच, कंपनी प्रबंधन ने एक सरकुलर जारी कर कॉरपोरेट कम्युनिकेशन का प्रभार आशीष कुमार को सौंप दिया है. आशीष कुमार वर्तमान में टाटा स्टील के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भाष्करन के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट (आइएल 4 स्तर) के तौर पर पदस्थापित हैं. उन्हें कॉरपोरेट कम्युनिकेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
दूसरी ओर, प्रभात शर्मा से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ है. बताया जाता है कि एफआइआर के बाद से वे अपने आवास पर भी नहीं है. वे कहां हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.