बिजली बिल जमा करने पर फैसला आज
बिजली बिल जमा करने पर फैसला आज-डाकघर अौर प्रज्ञा केंद्र में भी जमा होगा बिजली बिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगैर कंपनी इलाके समेत कोल्हानभर में डाकघर अौर प्रज्ञा केंद्र पर भी बिजली बिल जमा हो सकेगा. मंगलवार को इस पर फैसला होगा. इसे लेकर विद्युत जीएम ने कोल्हानभर के विद्युत कार्यपालक अभियंता समेत संबंधित पदाधिकारी की एक […]
बिजली बिल जमा करने पर फैसला आज-डाकघर अौर प्रज्ञा केंद्र में भी जमा होगा बिजली बिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगैर कंपनी इलाके समेत कोल्हानभर में डाकघर अौर प्रज्ञा केंद्र पर भी बिजली बिल जमा हो सकेगा. मंगलवार को इस पर फैसला होगा. इसे लेकर विद्युत जीएम ने कोल्हानभर के विद्युत कार्यपालक अभियंता समेत संबंधित पदाधिकारी की एक बैठक बुलायी है. बैठक में राजस्व संग्रह के साथ-साथ विभागीय अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा की जायेगी.