मतगणना में लगेंगे चार सौ टेबुल, 12 सौ कर्मचारी
मतगणना में लगेंगे चार सौ टेबुल, 12 सौ कर्मचारी पंचायत चुनाव : मतगणना 19 से, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतीन चरण का पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. जिले के 11 प्रखंड के मतगणना कक्ष में रिजर्व समेत कुल 400 टेबुल लगेंगे. […]
मतगणना में लगेंगे चार सौ टेबुल, 12 सौ कर्मचारी पंचायत चुनाव : मतगणना 19 से, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतीन चरण का पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. जिले के 11 प्रखंड के मतगणना कक्ष में रिजर्व समेत कुल 400 टेबुल लगेंगे. वहीं मतगणना कार्य में 12 सौ कर्मचारी लगेंगे, जिसकी सूची तैयार की जा रही है. मतगणना में 4 सौ काउंटिंग सुपरवाइजर अौर आठ सौ काउंटिंग सहायक लगेंगे. एक टेबुल में तीन कर्मचारी (एक काउंटिंग सुपरवाइजर तथा दो काउंटिंग सहायक) लगेंगे. एक मतगणना कक्ष में कितने टेबुल लगेंगे जिला प्रशासन इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है. एक राउंड में एक पंचायत की गिनती खत्म करने की तैयारीउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के निर्देश पर राउंड वार गिनती के लिए पंचायतों का शिडयूल तैयार किया जा रहा है. एक-दो दिन में इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा. जिला प्रशासन एक राउंड में एक पंचायत की गिनती खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहा है. ऐसा होने पर उस पंचायत के मुखिया, वार्ड मेंबर अौर पंचायत समिति सदस्य का रिजल्ट फाइनल होता जायेगा. साथ ही पंचायतों की क्रम संख्या के आधार पर मतगणना करने की तैयारी की जा रही है अर्थात सबसे पहले गिनती संबंधित प्रखंड के एक नंबर पंचायत की होगी उसके उसी सीरीज के आधार पर गिनती होगी. —————–किस प्रखंड का स्ट्रांग रूम व मतगणना कहां जमशेदपुर- परसुडीह कृषि बाजार समितिबोड़ाम, पटमदा, पोटका- को अॉपरेटिव कॉलेज मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा अौर घाटशिला- जेसी बोस हाई स्कूल घाटशिलाधालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा – घाटशिला कॉलेज ——————पोटका की पोलिंग पार्टी 10 को होगी रवानाचतुर्थ अौर अंतिम फेज में 12 दिसंबर को जमशेदपुर एवं पोटका में होने वाले मतदान की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पोटका की पोलिंग पार्टी 10 दिसंबर को को अॉपरेटिव कॉलेज से रवाना की जायेगी तथा किस बूथ में किसकी ड्यूटी होगी इसका रैंडमाइजेशन 9 दिसंबर को होगा. जमशेदपुर की पोलिंग पार्टी 11 दिसंबर को रवाना होगी जिसका रैंडमाइजेशन 10 दिसंबर को किया जायेगा.