मानगो : व्यक्ति की पिटाई, रुपये व अंगूठी छीनी (संपादित)
मानगो : व्यक्ति की पिटाई, रुपये व अंगूठी छीनी (संपादित)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो इंद्रा अपार्टमेंट के पास दोस्त से मिलने जा रहे मानगो सराहा सिटी निवासी रवि डेविड मिंज को एक दिसंबर को तीन-चार युवकों ने मार-पीटकर मोबाइल फोन, नकद आठ हजार रुपये व अंगूठी की छिनतई कर ली. भागने के क्रम में रवि डेविड ने […]
मानगो : व्यक्ति की पिटाई, रुपये व अंगूठी छीनी (संपादित)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो इंद्रा अपार्टमेंट के पास दोस्त से मिलने जा रहे मानगो सराहा सिटी निवासी रवि डेविड मिंज को एक दिसंबर को तीन-चार युवकों ने मार-पीटकर मोबाइल फोन, नकद आठ हजार रुपये व अंगूठी की छिनतई कर ली. भागने के क्रम में रवि डेविड ने एक युवक की पहचान रुपेश दत्ता बैकुंठनगर के रुप में की. इस संबंध में रवि डेविज मिंज के बयान पर मानगो थाना में रुपेश दत्ता समेत चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ———-उलीडीह : प्लेजर की चोरीजमशेदपुर. डिमना रोड मधुसूदन काम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 105 के सामने खड़ी स्कूटी प्लेजर (जेएच05एसी-6537) की चोरी कर ली गयी है. इस बाबत जितेंद्र दास ने उलीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.