पारडीह में ट्रक से 32 पीस रिचर्ड की चोरी
पारडीह में ट्रक से 32 पीस रिचर्ड की चोरी जमशेदपुर. मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह रोड साहू टिंबर के पास ट्रक से 32 पीस रिचर्ड की चोरी कर ली गयी. इस बाबत दुमका निवासी चालक दशरथ गोराई के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले के मुताबिक दशरथ तीन दिसंबर […]
पारडीह में ट्रक से 32 पीस रिचर्ड की चोरी जमशेदपुर. मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह रोड साहू टिंबर के पास ट्रक से 32 पीस रिचर्ड की चोरी कर ली गयी. इस बाबत दुमका निवासी चालक दशरथ गोराई के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले के मुताबिक दशरथ तीन दिसंबर को टेल्को के टीसीएल से लखनऊ जाने के लिए ट्रक (एनएल01जी-5719) से 40 गुल्ला रिचर्ड लेकर निकला था. रात में साहू टिंबर के पास गाड़ी खड़ा कर चालक सो गया. सुबह नींद खुली तो पता लगा कि उक्त सामानों की चोरी कर ली गयी है.