परसुडीह में मारपीट कर स्कूटी छीनी (संपादित)
परसुडीह में मारपीट कर स्कूटी छीनी (संपादित)जमशेदुपर. परसुडीह के बारीगोड़ा दीकूबाड़ी के पास जोजोबेड़ा रेस्ट हाउस के समीप रहने वाले बबलू पांडा से मारपीट कर स्कूटी छीन ली गयी. बबलू पांडा ने परसुडीह थाना में रंजन तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले के मुताबिक 5 दिसंबर को बबलू व रंजन दोनों शराब […]
परसुडीह में मारपीट कर स्कूटी छीनी (संपादित)जमशेदुपर. परसुडीह के बारीगोड़ा दीकूबाड़ी के पास जोजोबेड़ा रेस्ट हाउस के समीप रहने वाले बबलू पांडा से मारपीट कर स्कूटी छीन ली गयी. बबलू पांडा ने परसुडीह थाना में रंजन तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले के मुताबिक 5 दिसंबर को बबलू व रंजन दोनों शराब पीने के लिए स्कूटी से बारीगोड़ा दीकूबाड़ी के पास गये थे. वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसके बाद रंजन तिवारी स्कूटी छीनकर फरार हो गया. ———जमीन विवाद पर मारपीटजमशेदपुर. कीताडीह न्यू पोस्ट ऑफिस में जमीन विवाद को लेकर देवेंद्र प्रसाद को लालू चौरसिया, लालू के बेटे तथा नील ने मिलकर पीट दिया. देवेंद्र ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.