परसुडीह में ट्यूशन पढ़ने गये छात्र से मारपीट
परसुडीह में ट्यूशन पढ़ने गये छात्र से मारपीटजमशेदपुर. परसुडीह शीतला चौक के पास ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे जुगसलाई एमइ स्कूल रोड धोबी लाइन निवासी छात्र उज्जवल कुमार रजक से मारपीट कर जाति के नाम पर अपशब्द कहने की घटना हुई. उज्जवल के बयान पर परसुडीह थाना में रोहित मुखर्जी, रोहित के मामा (अधिवक्ता) तथा […]
परसुडीह में ट्यूशन पढ़ने गये छात्र से मारपीटजमशेदपुर. परसुडीह शीतला चौक के पास ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे जुगसलाई एमइ स्कूल रोड धोबी लाइन निवासी छात्र उज्जवल कुमार रजक से मारपीट कर जाति के नाम पर अपशब्द कहने की घटना हुई. उज्जवल के बयान पर परसुडीह थाना में रोहित मुखर्जी, रोहित के मामा (अधिवक्ता) तथा अन्य के खिलाफ मारपीट व हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक आपसी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है.