बदहाल एनएच 33 ने ले ली जच्च-बच्च की जान
गालूडीह: एनएच 33 अब जानलेवा साबित होने लगी है. वहीं इसकी मरम्मत या निर्माण के बजाय सभी दलों के नेता राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं. वहीं प्रशासनिक महकमा तमाशबीन बना है. आम जनता एनएच की बदाहाली का खामियाजा भुगत रहे हैं. 19 नवंबर की देर रात में गालूडीह थाना क्षेत्र के दारीसाई के पास […]
गालूडीह: एनएच 33 अब जानलेवा साबित होने लगी है. वहीं इसकी मरम्मत या निर्माण के बजाय सभी दलों के नेता राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं. वहीं प्रशासनिक महकमा तमाशबीन बना है. आम जनता एनएच की बदाहाली का खामियाजा भुगत रहे हैं. 19 नवंबर की देर रात में गालूडीह थाना क्षेत्र के दारीसाई के पास बदहाल एनएच के कारण जच्च-बच्च की मौत हो गयी. देर रात में निरामय हेल्थ केयर में गर्भवती हीरामुनी हेंब्रम (24) को उनके पति दुला हेंब्रम लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद गर्भवती को मृत घोषित कर दिया. जच्च-बच्च धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के स्वर्णछिड़ा गांव निवासी हैं. गर्भवती हीरामुनी हेंब्रम के पति दुला हेंब्रम ने बताया कि पत्नी को प्रसव पीड़ा उठी, तो भाड़े का एंबुलेंश कर जमशेदपुर अस्पताल ले जा रहे थे, परंतु एनएच की बदहाली से दारीसाई के पास ही हीरामुनी की जान चली गयी और गर्भ में ही शिशु की भी मौत हो गयी.