एनएच चौड़ीकरण के लिए जल्द बांटे मुआवजा- जनवरी में झारखंड आयेंगे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी- छह जिलों की हुई समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जनवरी में झारखंड दौरे पर आ सकते हैं. इसे देखते हुए पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा अौर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मुआवजा बांटने की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और जिला भू अर्जन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा मौजूद थे. वीसी में उपायुक्त ने बताया कि महुलिया-बहरागोड़ा खंड में 103 में से 97 गांव की अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एनएचएआइ की ओर से 72 गांव की जमीन व ढांचे की राशि 130 करोड़ रुपये दी गयी है. मुआवजा भुगतान के लिए अब तक 66 गांवों को नोटिस भेजा चुका है. अब तक 52 गांव के लोगों ने जमीन संबंधी कागजात व बैंक खाता जमा कर दिया है. 17 दिसंबर तक सभी 66 गांव के लाभुकों की ओर से कागजात जमा करने का समय तय किया गया है. प्रधान सचिव ने मुआवजा बांटने को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि एनएच 33 व एनएच 6 चौड़ीकरण का काम शुरू हो सके. मुख्य सचिव को वीडियो कांफ्रेसिंग करनी थी. उनके स्थान पर राजबाला वर्मा व केके सोन ने वीसी की अौर कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो,धनबाद व जमशेदपुर में मुआवजा बांटने की समीक्षा की.
Advertisement
एनएच चौड़ीकरण के लिए जल्द बांटे मुआवजा
एनएच चौड़ीकरण के लिए जल्द बांटे मुआवजा- जनवरी में झारखंड आयेंगे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी- छह जिलों की हुई समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जनवरी में झारखंड दौरे पर आ सकते हैं. इसे देखते हुए पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा अौर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement