सोनारी में युवक ने लगायी फांसी
सोनारी में युवक ने लगायी फांसी संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी सीपी टोला के संतोष कुमार अपने घर के कमरे में रविवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि संतोष शराब का आदी था. कुछ दिनों से तनाव में रहता था. लोगों से बात भी बहुत कम करता था. सोमवार की सुबह […]
सोनारी में युवक ने लगायी फांसी संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी सीपी टोला के संतोष कुमार अपने घर के कमरे में रविवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि संतोष शराब का आदी था. कुछ दिनों से तनाव में रहता था. लोगों से बात भी बहुत कम करता था. सोमवार की सुबह परिवार के लोगों ने उसे कमरे में फंदे में झूलता पाया. शव को सोनारी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. ————————————————————आरआइटी : करंट से महिला की मौत जमशेदपुर. आरआइटी बाउरी बस्ती रोड नंबर 4 की दुर्गा देवी की करंट की चपेट में आने से सोमवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि रविवार को अपने घर का गेट बंद करने के दौरान गेट से दब कर बिजली का तार कट गया और गेट में करंट फैल गया. करंट की चपेट में आकर दुर्गा देवी बेहोश हो गयीं. उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल लाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ————————————————-पटमदा : जलने से मौत जमशेदपुर. पटमदा (धतकीडीह) के शंकर महतो की सोमवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि खाना पकाते वक्त आग की चपेट में आने से वह झुलस गया था.