पिंटू दत्ता ने रैली निकाल मांगा वोट…..

पिंटू दत्ता ने रैली निकाल मांगा वोट…..गालूडीह. जिप संख्या 4 के प्रत्याशी पिंटू दत्ता ने बेलाजुड़ी और दलदली पंचायत के कई गांवों में रैली निकाल कर वोट मांगा. श्री दत्ता ने कहा कि आठ पंचायतों के सर्वांगीण विकास पर हमारा विशेष ध्यान रहेगा.मिनोती टुडू ने चलाया जनसंपर्क अभियान दलदली पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मिनोती टुडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 11:53 PM

पिंटू दत्ता ने रैली निकाल मांगा वोट…..गालूडीह. जिप संख्या 4 के प्रत्याशी पिंटू दत्ता ने बेलाजुड़ी और दलदली पंचायत के कई गांवों में रैली निकाल कर वोट मांगा. श्री दत्ता ने कहा कि आठ पंचायतों के सर्वांगीण विकास पर हमारा विशेष ध्यान रहेगा.मिनोती टुडू ने चलाया जनसंपर्क अभियान दलदली पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मिनोती टुडू ने सोमवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने परचे बांटे और उनके पक्ष में मतदान की अपील की. स्नेहलता सिंह ने किया जनसंपर्क बेलाजुड़ी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी स्नेहलता सिंह ने कई गांवों में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ इस पंचायत के मुखिया भागीरथ सिंह समेत अनेक समर्थक शामिल थे.फनी भूषण महतो ने रैली निकाल किया प्रचार7जी 9-रैली में शामिल फनी भूषण महतोगालूडीह. जिला परिषद संख्या 4 के प्रत्याशी फनी भूषण महतो ने सोमवार को गुरूमा चांदनी चौक से बाइक रैली निकाल कर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने गांवों में जन संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा.

Next Article

Exit mobile version