मनरेगा में मजदूरों की संख्या कम हो गयी (संपादित)
मनरेगा में मजदूरों की संख्या कम हो गयी (संपादित)जमशेदपुर. डीडीसी विनोद कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर मनरेगा की रोजाना समीक्षा की. जिसमें यह बात सामने आयी कि पिछले दिनों जिले के 11 प्रखंड में नौ हजार श्रमिक लगाये गये थे, लेकिन सोमवार को संख्या कम होकर साढ़े सात हजार पहुंच गयी. डीडीसी ने सभी बीडीअो […]
मनरेगा में मजदूरों की संख्या कम हो गयी (संपादित)जमशेदपुर. डीडीसी विनोद कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर मनरेगा की रोजाना समीक्षा की. जिसमें यह बात सामने आयी कि पिछले दिनों जिले के 11 प्रखंड में नौ हजार श्रमिक लगाये गये थे, लेकिन सोमवार को संख्या कम होकर साढ़े सात हजार पहुंच गयी. डीडीसी ने सभी बीडीअो को काम में तेजी लाने तथा दिये गये लक्ष्य को पूरा करने को कहा है.